सम्मान
Trending
“विश्व पशुचिकित्सा दिवस” पर “SAARC” ने उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. बिशन राणा को किया सम्मानित।

SAARC regional veterinary association द्वारा “विश्व पशुचिकित्सा दिवस” के अवसर पर छः देशों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले “पशु चिकित्सा अधिकारियों” को सम्मानित किया गया।
जिसमें यदि भारत की बात करें तो भारत के विभिन्न राज्यों से सर्वाधिक 37 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
जिसमें उत्तराखंड राज्य से पशुपालन विभाग से उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो पशुचिकित्सा अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
जिसमेें उत्तरकाशी जनपद से डॉ. बिशन राणा शामिल हैं, डॉ. राणा वर्तमान समय में उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के हुडोली में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
इस खबर से क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। साथ ही डॉ. राणा को बधाई सन्देश भी फोन कॉल के माध्यम से मिल रहे हैं।