उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के टिकोची में दिनांक 29 मई 2024 को विभागीय लापरवाही के चलते आराकोट बंगाण क्षेत्र के राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय टिकोची का भवन दिनांक 18 अगस्त 2019 की विनाशकारी आपदा की भेंट चढ़ गया था, जिसके बाद एक किराए के भवन में अस्पताल को संचालित किया जा रहा था।
राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय टिकोची में मकान मालिक को पिछले 04 से 05 वर्षों से विभाग द्वारा भवन के किराए का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिस कारण मजबूर होकर भवन मालिक को “राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय” टिकोची में तालाबंदी करनी पड़ी।
जिस वजह से सड़क किनारे मरीजों को उपचार देने के लिए मजबूर हुए अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान द्वारा तत्काल “जिला चिकित्सा अधिकारी” उत्तरकाशी को फोन के माध्यम से अवगत करवाते हुए जल्द भवन मालिक के किराये भुगतान को कहा गया।
जिसके बाद “जिला चिकित्सा अधिकारी” उत्तरकाशी के द्वारा “प्रभारी चिकित्सा अधिकारी” प्रा0स्वा0 केन्द्र मोरी उत्तरकाशी को सूचित किया गया। जिसके बाद “प्रभारी चिकित्सा अधिकारी” मोरी द्वारा भवन स्वामी को लिखित रूप मे दिनांक 15/06/2024 तक भुगतान का आश्वासन दिया गया।