
Uttarkashi: नौगांव विकासखंड के गीठ पट्टी के अधिपति सोमेश्वर महाराज 20 गते आषाढ से क्षेत्रीय पौराणिक मेले-थौलों के आयोजन के साथ गीठ पट्टी के भ्रमण व कुशल-क्षेम का शुभारंभ ग्राम पंचायत दूरबील से हो गया है। इसके बाद सोमेश्वर महाराज अपने गीठ पट्टी के 12 गावों का भ्रमण कर क्षेत्र वासियों को दर्शन व “डांगरी आसन” (कफुआ) लगाकर अपने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।
हमारे रीति-रिवाज व हमारी सभ्यता-संस्कृति को जीवित रखने में हमारे क्षेत्रीय देवी-देवताओं के यह मेले सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हैं। साथ आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में हमारे रिश्ते-नातों को मजबूत बनाने में इनका अहम योगदान है। इतना ही नहीं हमारे लोक संस्कृति को संजोए व जीवित रखने का सबसे बड़ा माध्यम है।