
उत्तरकाशी, पुरोला:- अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पुरोला के छात्र छात्रों द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुरोला में “समग्र शिक्षा अभियान” के तहत “व्यावसायिक शिक्षा” के लिए, कक्षा 9,10 व 11 के 125 छात्र छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
समन्वयक पंकज कोठारी विजन इंडिया सर्विस प्रा. लि. के नेतृत्व में हुए आटोमोटिव शैक्षिक भ्रमण में प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षक तथा अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को ऑटोमोबाइल से जुड़ी तमाम जानकारियां दी।
इस दौरान प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान द्वारा व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों के लिए काफी लाभप्रद बताया व सरकार द्वारा चलाई गई व्यवसायिक शिक्षा को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के आटोमोटिव प्रशिक्षक कपिल देव नौटियाल के द्वारा किया गया ।