
यह अदभुत संयोग हैं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिलक्यारा टनल में जहां पिछले 15 दिनों से टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा लगातार राहत-बचाव कार्य में लगी है।
वहीं दूसरी तरफ सुरंग के मुहाने पर जल की धाराओं से देवाधिदेव भगवान शंकर की अद्भुत मूर्ति का निर्माण हुआ है। जिसे स्थानीय लोग भगवान शिव की कृपा मान रहे हैं, वह भी कार्तिक पूर्णिमा के सोमवार को यह दर्शन प्राप्त हुए हैं, सभी मीडिया चैनल भी इस पर कवरेज कर किसी चमत्कार से कम नहीं समझ रहें है।
अब लगता है कल्याणकारी शिव स्वयं श्रमिकों की रक्षा के लिए सुरंग के द्वारा पर खड़े हो गए हैं, भले ही तकनीकी रूप से तीन चार दिन का समय लग सकता है, लेकिन सभी श्रमिक सकुशल बाहर आएंगे।
ये बात कल भाटिया गांव के बौखनाग देवता के पशवा ने भी बोलीं थी। जब उन पर बौखनाग देवता अवतरित हुए थे। हम सभी क्षेत्रवासी भी महादेव से यहीं प्रार्थना करतें हैं सभी सकुशल जल्द बाहर निकलें।