भ्रष्टाचारलापरवाही
Trending
सूत्रों द्वारा मिली खबर व साक्ष्यों पर “न्यूज़ पहाड़ सन्देश” टीम करेगी पड़ताल।
सरकारी योजनाओं के लिए आवंटित धन को गलत तरिके से ठिकाने लगाने वालों को किया जाएगा उजागर।

उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के कुमोला में जल जीवन मिशन में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार।
सूत्रों से मिली जानकारी व साक्ष्यों के अनुसार ग्रामसभा कुमोला में स्वजल योजना के अंतर्गत पहले सभी ग्राम वासियों को पेयजल कनेक्शन मिल चुके थे।
जिस कारण ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना की डीपीआर बनाने से मना कर दिया था। लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाले लोगों ने अधिकारियों की मिली-भगत से लाखों रुपयों को मात्र 2-3 कनेक्शन देकर डकार लिया है।
जिन लोगों के नाम ठेकेदार व विभाग द्वारा कनेक्शन दीखा रखे हैं जब उनमें से कुछ लोगों से जब हमारी बात हुई तो वह इस बात की पुष्टि करते हैं की हमारे पूरे गांव में स्वजल योजना से पहले ही कनेक्शन मिल चुके हैं, हमें जल जीवन मीशन से कोई लेना-देना नहीं है। जिससे एक बात तो स्पष्ट हो रही है की सरकारी धन में बन्दर बांट तो हुयी है।
“न्यूज़ पहाड़ सन्देश” टीम जल्द पुरी सच्चाई को अपने दर्शकों के बीच उजागर करेगी और जिला प्रशासन तक प्रकरण की वास्तविकता को रख ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों और संलिप्त अधिकारियों द्वारा सरकारी धन के गबन की वसूली व ठोस कार्यवाही की मांग करेगी।