उत्तरकाशी जनपद के दुरस्त विकासखंड मोरी का हिमाचल प्रदेश से लगा आराकोट बंगाण क्षेत्र में कल शुक्रवार शाम को हुई भारी ओलावृष्टि से सेब बागवानों को भारी नुकसान हुआ है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को पुरे बंगाण क्षेत्र में भारी, ओलावृष्टि हुयी।
जिससे बंगाण क्षेत्र के बगवानों की सेब, नाशपाती सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान व क्षेत्र के ग्रामीणों ने ओलावृष्टि की सूचना राजस्व विभाग दी साथ ही उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन देकर समस्त बागवानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए उचित मुआवजे की मांग की गई।