Blog
Trending
“स्काउट गाइड” के जन्मदाता “रॉबर्ट वैडेन पावेल” के जन्म दिवस पर विश्व स्काउट दिवस मनाया गया।

दिनांक 22 फरवरी को बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में स्काउट गाइड के जन्मदाता रॉबर्ट वैडेन पावेल के जन्म दिवस के अवसर पर विश्व स्काउट दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोवर प्रभारी विनोद कुमार एवं रेंजर प्रभारी डॉक्टर तबस्सुम जहां द्वारा प्राचार्य एoकेo तिवारी के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम में रेंजर लीडर प्रकृति ने ध्वज शिष्टाचार किया तथा प्रार्थना झंडा गीत सभी रोवर रेंजर द्वारा किया गया रोवर प्रभारी विनोद कुमार ने रॉबर्ट वैडेन पावेल के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला तथा अंत में प्राचार्य जी ने सभी छात्र-छात्राओं को रॉबर्ट वैडेन पावेल के जन्म दिवस की शुभकामनाएं तथा सभी को उनकी तरह बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में डॉक्टर तबस्सुम जहां, विनोद कुमार, डॉक्टर गणेश प्रसाद , सी एस चौहान , भूपाल सिंह कार्की, दीपक सिंह ,डॉक्टर विनय प्रकाश नौटियाल एवं केo डीo रतूड़ी आदि सम्मिलित रहे ।