अनदेखीचेतावनीपेयजल संकटप्रेस-वार्तासामाजिक
Trending

बडकोट: 06 जुलाई तक पम्पिंग योजना की स्वीकृत न मिलने पर किया भूख हड़ताल का ऐलान।

उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए क्रमिक धरना जारी है, 6 जुलाई तक पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृत न मिलने पर हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष सन्त केशवगिरी महाराज ने भूख हड़ताल का ऐलान किया है वही आन्दोलनकारियो अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी हुई है।


बधवार को धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की गयी।


आपको बताते चले कि यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से जूझ रहा है।

आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो 6 जुलाई शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि सरकार जनता की परेशानी को समझे व उग्र आन्दोल को होने से रोके अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा। नगरवासियों ने राज्य सरकार से जल्द चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की उम्मीद जताई है।

इधर धरना स्थल पर हिन्दू जागृति संगठन के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन देते हुए संगठन के अध्यक्ष संत केशवगिरी महाराज ने सरकार द्वारा बड़कोट पेयजल का मामला संज्ञान न लेने पर नाराजगी जताई और बड़ी घोषणा करते हुए 6 जुलाई से भुख हड़ताल पर बैठने का एलान किया । वही आंदोलनकारी भी उग्र होने लगें है। बुजुर्ग महिलाएं भी सरकार द्वारा वित्तिय स्वीकृति न मिलने से नाराज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button