जनसंख्या श्रेणी के स्व-मूल्यांकन व सहकर्मी सत्यापन के आधार पर हुआ चयन।
जनपद उत्तरकाशी की 5 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (ओडीएफ प्लस) सम्मान से सम्मानित किया गया जिले में जनसंख्या श्रेणी के स्व-मूल्यांकन व सहकर्मी सत्यापन के आधार पर चयनित श्रेष्ठ 5 ग्राम पंचायतों को “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड” प्रदान किये गए।
जिसमें विकासखंड भटवाड़ी की दो ग्राम पंचायतें (मनेरी, बसुंगा) विकासखंड डुंडा की एक ग्राम पंचायत (थाती) व विकासखंड नौगांव की दो ग्राम पंचायतें (कंडाऊ, पोल गांव) शामिल है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने ग्राम पंचायत के प्रधानों को सम्मानित करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित कर अन्य ग्राम पंचायत को भी मॉडल गांव की श्रेणी में लाने के लिए प्रयास व प्रेरित किया।
जिला गंगा समिति एवं स्वजल विभाग व नगर पालिका उत्तरकाशी द्वारा रीवर फ़्रंट ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार 2023 वितरण समारोह तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में स्वच्छता पर आधारित थीम कचरा मुक्त घाट व कचरा मुक्त भारत विषय पर चित्रकला, स्लोगन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले विजेता छात्र छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
जिले की 05 ग्राम पंचायतों को, ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए तथा स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया ग्राम पंचायत को पुरस्कार मिलने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
इन ग्राम सभाओं को किया गया सम्मानित :-1.विकासखंड भटवाड़ी से मनेरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान :-प्रताप सिंह रावत, बसूंगा ग्राम प्रधान :-योगेंद्र विष्ट।
2.विकासखंड डुंडा से थाती प्रधान :-तनूजा चौहान।
3.विकासखंड नौगांव से कंडाऊ प्रधान :-सीमा सेमवाल, ग्राम पंचायत पोल गांव प्रधान :-उर्मिला देवी