
उत्तरकाशी सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 12 दिन से उसमें फंसे 41 मज़दूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर इंटरनैशनल टनलिंग ऐंड अंडरग्राउंड स्पेस असोसिएशन के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स ने कहा है, “हमें फिलहाल ऑगर मशीन के ऑपरेशन को रोकना पड़ा जिसकी मरम्मत हो रही है।” उन्होंने कहा, “हम (रेस्क्यू के) अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे। टनल में 46.8-मीटर तक खुदाई हो चुकी है।
41 मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण पर है और श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद उन्हें फौरी चिकित्सकीय राहत देने की तैयारी कर ली गई है।
मज़दूरों को अस्पताल लेकर जाने के लिए मौके पर 41 ऐम्बुलेंस व 2 हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा गया है।