114 वें अखिल भारतीय किसान मेले में कृषि उत्पादक संगठन नौगांव को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया
one district products के तहत पुरोला में उगने वाला लाल चावल (चरधान) मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

“गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय” में 12 अक्टूबर को 114 वें “अखिल भारतीय किसान मेला” एवं “कृषि उद्योग प्रदर्शनी” का आयोजन “विश्वविद्यालय कुलपति” डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया था। जिसका उद्घाटन “राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह” द्वारा किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य विविधीकरण के साथ वैज्ञानिकों की विकसित तकनीकी की जानकारी को और अधिक बढ़ाया जाना है ताकि किसान उन तकनीक को अपनी खेती में अपना कर अपनी आय में वृद्धि कर सके।
वही नाबार्ड के सहयोग से “श्री अन्न” पर एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था डॉक्टर जेपी जायसवाल ने बताया कि किसान मेले में छोटे-बड़े लगभग 450 स्टॉल लगाये गये थे। मेले में देश के विभिन्न राज्यों एवं पड़ोसी देशों से हजारों किसान आये थे। मेले में आने वाले फर्मो के स्टॉल लगना जारी हैं साथ ही किसानों के रहने की व्यवस्था भी की गई थी।
जिसमें पर्वतीय कृषि उत्पादक संगठन हिमालय ऑर्गेनिक एवं हिम ग्रीन एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट्स नौगांव (हिमरोल) द्वारा श्री अन्न मिलेट की प्रदर्शनी में मंडुवा, झंगोरा, कोणी, चीणा, चौलाई(राम दाना) और *one district products* के तहत पुरोला में उगने वाला लाल चावल (चरधान) मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही ग्राहकों ने इसकी खूब खरीददारी की।
हिम ग्रीन एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट्स के संचालक आलोक बडोनी ने बताया की विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन चौहान, डायरेक्टर डॉ.जयप्रकाश जायसवाल, डॉ.निर्मला भट्ट, डॉ.ए.एस.नैन के द्वारा “कृषि उत्पादक संगठन” नौगांव को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया। साथ ही विकासखंड नौगांव के कोटियालगांव निवासी विनय एस.एच. एवं अनंत एस. एच. व कार्यक्रम की संचालिका श्वेता बंधानी एवं समस्त अन्य को विशिष्ट पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का समापन 16 अक्टूबर को कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया, इस अवसर पर आलोक बडोनी द्वारा कृषि मंत्री से मुलाक़ात कर किसानों के विषय में भी चर्चा की गयी।