
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में पिछले एक-दो वर्षों से समय-समय पर परीक्षा परिणाम एवं अन्य विभिन्न प्रकार की कई अनियमितताएं निरंतर देखने में आ रही है।
जिसको लेकर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के छात्र संघ प्रतिनिधि बेहद आक्रोशित हैं और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इन अनावश्यक कारणों के चलते निराश हैं।
9 सूत्रीय मांगें-
जिसे लेकर समय-समय पर सभी महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए, परंतु आज तक इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।
जिसको लेकर 03 अप्रैल को लगभग 11 महाविद्यालयों के छात्र संघ अध्यक्ष एवं अन्य छात्र प्रतिनिधि विश्वविद्यालय बादशाही थोल, टिहरी गढ़वाल परिसर पहुंचकर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द अनियमितताओं को लेकर सुधार करने की चेतावनी देते हुए, यदि आने वाले 22 अप्रैल तक अगर मांगों पर किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो, श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज के छात्र संघ प्रतिनिधियों को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
महाविद्यालय पुरोला की समस्याओं को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक चुनार, सहित राज्य के अन्य महाविद्यालयों के प्रतिनिधि पहुंचे थे, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय बादशाही थोल, नई टिहरी।