पुरोला – नगर व्यापार मंडल पुरोला में अध्यक्ष और महामंत्री पद पर 15 दिसंबर को चुनाव होना तय हो गया हैं, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यमुनाघाटी के जिलाध्यक्ष कबूल पंवार और महामंत्री सुरेन्द्र रावत के दिशा निर्देशानुसार चुनाव संचालन समिति गठित की गई, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संचालक समिति यमुना घाटी द्वारा 08 दिसंबर से नामांकन पत्र वितरित, नामांकन जमा करने और जांच की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर अंकित पवार और दीपक नौटियाल जबकि महामंत्री पद पर वीरेंद्र सिंह चौहान और सतीश चौधरी का नामांकन हुआ है।
जबकि उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष और संगठन मंत्री प्रचार मंत्री मीडिया प्रभारी पद पर एक-एक नामांकन हुआ है जिन्हें निर्विरोध घोषित कर दिया गया है, उपाध्यक्ष पद पर उमेंद्र सिंह और उपेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अमित सिंह चौहान, सुनील आनंद संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री दीपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी तरपन सिंह भंडारी को चुनाव समिति द्वारा निर्विरोध घोषित कर दिया गया।
जबकि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर दो दो उम्मीदवारों का फैसला पुरोला के 594 व्यापारी आने वाले 15 दिसंबर को तय करेंगे और उसी दिन मतगणना के बाद दोनों पदों पर घोषणा हो जाएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल,जिलाध्यक्ष कबूल पंवार, जिलामंत्री सुरेंद्र रावत, अरविंद खंडूरी, भोपाल गुसाईं, सुनील सिंह भंडारी, हरदेव राणा, नितिन चौहान शामिल रहे।