
Uttarkashi: यमुनोत्री धाम के प्रथम पड़ाव बड़कोट नगर के मुख्य बाजार में राष्टीय राजमार्ग की सड़कों में बने गडढ़ों की वजह से स्थानीय लोगों, यात्रियों सहीत स्कूली बच्चों व वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जिसे लेकर दिनांक 18 सितंबर को नगर वासियों द्वारा अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट उत्तरकाशी को जल्द ठीक करने के सम्बंध में ज्ञापन देकर अवगत कराया।
जिस संबंध में बड़कोट नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत द्वारा उक्त जानकारी देते हुये बताया गया की यदि उक्त कार्य सम्बन्धित विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर नहीं करवाया जाता है। तो मजबूरन व्यापार मंडल बड़कोट को आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग कि रहेगी।
ज्ञापन देने वालों में धनवीर सिंह रावत, सोहन गैरोला, सुनील मनवाल, प्रकाश राणा, दिनेश चौहान, अजय चौहान, नीरज रावत आदि लोग उपस्थित रहें।
वहीं अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट का कहना है की विभाग द्वारा बरसात से पूर्व गड्ढों को भरने का कार्य किया गया था लेकिन बरसात के चलते राजमार्ग पर फिर से गड्ढे बन गये हैं। जिन्हें बरसात के रुकते ही जल्द ठीक कर दिया जायेगा।