आरकोट, बंगांण Breaking:- जागरूक क्षेत्रवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भ्रष्टाचार पर बेहतर प्रहार।
समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार को आराकोट के लोगों का सीधा प्रहार सराहनीय है, "पहाड़ सन्देश न्यूज़ नेटवर्क" इन युवाओं की सरहाना करता है।

Uttarkashi जनपद के दूरस्त मोरी विकासखंड के आराकोट_थुनारा_डामटी मोटर मार्ग मे चल रहे निर्माण कार्यों में विभागीय ठेकेदार द्वारा मानकों को नजर अंदाज कर कार्य किया जा रहा था।
जिसके निर्माण कार्यों में भारी अनियमिताओं के संबंध में युवा नेता/सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान, उनके समर्थकों व क्षेत्रवासियों द्वारा विभागीय अधिकारियों को शिकायत कर तुरंत उचित कार्यवाही का निवेदन किया गया था।
जिसके बाद दिनांक 22 जुलाई को विभागीय अधिकारी कार्य के गुणवत्ता की जाँच करने घटनास्थल पर पहुंचे, तो विभागीय अधिकारीयों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी नव निर्मिति पैरा फीटों को परखने के लिए तोड़ा गया। जिसमें ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के सामने पैरा फीटों की खराब गुणवत्ता के चलते क्षतिग्रस्त किये गये।
बाइट: युवा नेता/सामाजिक कार्यकर्ता:-मनमोहन चौहान…
जिस संबंध में कार्यदायी विभाग वेब कोस के अधिशासी अभियन्ता का कहना है की ग्रामीणों की शिकायत पर हमारे विभागीय अधिकारीयों द्वारा जांचोपरांत कार्यवाही भी ग्रामीणों के सामने ही की गयी। साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार को भी हिदायत दी गयी और कार्य को पुनः विभागीय कनिष्ठ अभियंता की उपस्तिथि में गुणवत्तापरक करने के आदेश दिये गये हैं।