
जहां एक ओर सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जल सरंक्षण हेतु आमजन को जागरूक कर रही है, वहीं ठीक उसके विपरीत जल संस्थान पुरोला द्वारा आवंटित पेयजल लाइनों से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़कों, रास्तों और नालियों में बह रहा है।
पुरोला नगर के वार्ड नंबर 07 में वर्षों से जल संस्थान की पेयजल लाइनों से प्रतिदिन सड़कों,रास्तों और नालियों में बर्बाद हो रहा है हजारों लीटर पानी जिस वजह से नगर वासियों को झेलनी पड़ती है पानी की किल्लत।
इतना ही नहीं सड़कों में बहते पानी की वजह से स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को वाहनों की आवाज़ाही के चलते सड़कों पर झेलनी पड़ रही है भारी समस्या। अनेकों बार चलते वाहनों से स्कूली बच्चों की यूनिफार्म बहते पानी के चलते कीचड़ पड़ने से गंदी हो चुकी है।
साथ ही पुरोला नगर के अधिकांस वार्डों में जल संस्थान द्वारा आवंटित कनेक्शनों की पाईप लाइनें पूरी खुली नालियों और रास्तों पर पड़ी है जिस वजह से हल्की बारिश से भी नालियाँ बंद हो जाती हैं जिस कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है और वाहनों की आवाज़ाही से अधिकांश जगहों पर बिछे पाईप लीक हो रहे हैं।
नगर वासियों का कहना है की नगर में आवंटित कनेक्शनों के रेख-देख की जिम्मेदारी विभाग की है और जल संस्थान की इस घोर लापरवाही के चलते नगर के अनेकों परिवार पानी की किल्लत से जुझने के साथ ही नगर के कई रास्तों और सड़कों पर चलना, नगर वासियों के लिए परेशानी का सबब बना है।
पूरे घटनाक्रम के बारे में जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया की विभाग जल्द पूरे प्रकरण का संज्ञान लेगा और जल्द इन्हें ठीक करेंगे। साथ ही जिन लोगों के कनेक्शन हैं उन्हे नोटिस के माध्यम से सूचित कर ठीक करवा देंगे।