
Uttarkashi: पुरोला बाजार में यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस कांस्टेबल के साथ वाहन हटानें को मोरी के युवक ने की मारपीट। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया।
पुरोला नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में यातायात
व्यवस्था दुरुस्त करनें को लेकर वाहन हटानें को नोंक-झोंक व पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के आरोप में मोरी के एक युवक के खिलाफ थाना पुरोला में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश करेंगे।
शुक्रवार दोपहर को मुख्य बाजार में लगे जाम को खोलनें व यातायात व्यवस्था सुचारू करने के दौरान मोरी के एक युवक सत्यवान सिंह तथा ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल के बीच सड़क के बीचों-बीच खड़े वाहन को हटानें के मामले में नोंक-झोंक हुयी।
जब कांस्टेबल मनोज कुमार ने आरोपित को सड़क के बीच खड़े वाहन को हटानें को कहा।
कांस्टेबल मनोज ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपित युवक ने डियूटी के दौरान बर्दी फाड़ी व मारपीट कर सरकारी कार्य में व्यवधान डाला।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि कांस्टेबल मनोज की तहरीर पर आन ड्यूटी सरकारी सेवा में लगे लोक सेवक के साथ मारपीट, वर्दी फाड़नें, सरकारी कार्य में व्यवधान डालने के मामले में 186, 332, 353, 504 तथा 506 धाराओं में मोरी लिवाडी गांव निवासी सत्यवान सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।