उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के हुडोली इंटर कॉलेज में पिछले तीन सालों से गणित विषय के अध्यापक के तीन पद रिक्त है। जिस वजह से विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में अटका है, पुरी घटना को देख विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह नेगी को पद मिलते ही लगातार अपने पत्रों के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को समय-समय पर अवगत करवाया गया। लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा छात्रहित में किसी भी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी।
जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह नेगी फरवरी 2023 में “सीएम हेल्प लाईन”1905 पर विद्यालय का उक्त प्रकरण शिकायत के माध्यम से रखा गया जिसका कोई संज्ञान आज तक नहीं लिया गया।
इसके बाद माह अप्रैल 2023 में उक्त प्रकरण में क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों (ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य) द्वारा हस्ताक्षरीत प्रार्थनापत्र अरविन्द सिंह नेगी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी को दिया गया। जिसमे आतिथि तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
24 अगस्त 2023 को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों का तबादला/स्थानांतरण किया गया था जिसमे शिक्षक प्रवेश लेखवाल को पुरोला से रा०अ०उ०इ०का० गुंडियाटगांव तथा अतिथि शिक्षक अनिल चौहान को रा०आ०इ०का० हुडोली में स्थानांत्रित किया गया था। लेकिन दुर्भाग्य की राजनीति वर्चस्व रखने वाले लोगों के दबाव में आकर राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पुरोला के प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी के आदेशों को दर किनार कर स्थानांत्रित अतिथि अध्यापक अनिल चौहान को जबरन रा०अ०उ०इ०का० गुंडियाटगांव भेजा गया जिनकी उपस्थिति गुण्डियाटगांव पजीकृत है।
जिसको लेकर सभी अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति व जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। यदि तत्काल अतिथि शिक्षक अनिल चौहान को यथा स्थानान्तरण पर नहीं भेजा जायेगा तो मजबूरन हर प्रकार की उचित कार्यवाही अमल में लायी जाना बताया गया।
पूरे घटना-क्रम की जानकारी के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश हमारे द्वारा की जाती है लेकिन दुर्भाग्य खंड शिक्षा अधिकारी जी द्वारा हमारा फोन नम्बर ब्लॉक लिष्ट में डाला रहता है। कहीं कोई सवाल हमारे द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर ना पूछ सके।