अग्निकांड
Trending
Big_Breaking: मोरी विकासखंड के सालरा गांव में भीषण आगजनी: दर्जनभर आवासीय भवन चपेट में।
Uttarkashi: मोरी विकासखंड के सालरा गांव में 27 मई को समय लगभग 11:30 बजे आवासीय भवनों पर आग लगने से भारी नुकसान।
अभी तक किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं हैं आग सालरा गांव मे घनी बस्ती में लगी है जिससे आग और फैलने की सम्भावना बनी हैं
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए वायुसेना से मदद हेतु हेलीकॉप्टर भेजने का अनुरोध किया है एवं अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।
ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है।
अभी तक अनिल सिंह रावत, अमर सिंह, जेयेंन्द्र सिंह आदि ग्रामीणों के आवासीय मकानों मे आग लगने कि सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलने पर फायर व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
यह गांव मोरी- हनोल रोड से लगभग 10 किमी दूर हैं जिस वजह से फायर और राहत कार्य में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, उक्त गॉव मे 70 -80 मकान हैं जो लकड़ी से बने हुए हैं।
अग्रीम स्पष्ट सूचना प्राप्त होते ही अपडेट दिया जाएगा।