Breaking:”अधिशासी अभियंता” द्वारा करवाये गये कार्यों की विजिलेंस/सीबीआई जांच को लेकर पांच सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे “वैक्तिक सहायक”
"वैक्तिक सहायक" जयानंद जोशी का आर्थिक उत्पीड़न करने पर, जोशी ने "अधिशासी अभियंता" अविनाश कुमार सैनी द्वारा करवाये गये कार्यों की उच्च स्तरीय जाँच कि मांग की।

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ में “कनिष्ठ अभियंता” पद से “सहायक अभियंता” तथा कार्यवाहक “अधिशासी अभियंता” PMGSY “सिंचाई खंड” चिन्यालीसौड़, अविनाश कुमार सैनी के द्वारा “वैक्तिक सहायक” जयानंद जोशी का विगत मार्च माह से वेतन रोका गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा वेतन आहरण हेतु अनेकों बार आदेशित किया गया है, लेकिन “अधिसाशी अभियंता” द्वारा आदेशों की अनदेखी कर “वैक्तिक सहायक” का वेतन अभी तक नहीं निकाला गया।
जिसको लेकर 08 नवंबर से जयानंद जोशी द्वारा बताया गया कि उनका आर्थिक उत्पीड़न करने पर, वह “अधिशासी अभियंता” अविनाश कुमार सैनी द्वारा करवाये गये कार्यों की उच्च स्तरीय जाँच की मांग के साथ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
उनकी पांच सूत्रीय मांग निम्न है-
1.माह मार्च से अक्टूबर तक का पूर्ण वेतन तत्काल आहरित किया जाए।
2.अविनाश कुमार सैनी (सहायक अभियंता PMGSY नई टिहरी) कार्यवाहक अधिशासी अभियंता को भ्रष्ट अनियमिताओं के विरुद्ध तत्काल निलंबित किया जाए तथा इनके विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद से कार्यभाग अधिशासी पद तक कराए गए कार्यों की विजिलेंस/सीबीआई एजेंसी से जांच कराई जाए।
3.अविनाश कुमार सैनी के द्वारा सिंचाई खंड जोशीमठ में बंपा गमसाली पेयजल योजना में 38.77 लाख के घोटाले की जांच कर संपूर्ण धनराशि उनके वेतन से वसूली जाए।
4.अविनाश कुमार सैनी के द्वारा PMGSY प्रथम नई टिहरी में दल्ला से भीमलेथ मोटर मार्ग, विनय खाल से गेंवली मार्ग, सेन्दुल कुंती बनगांव कीरेत से पटूडा टिपरी चाह गडोडिया तथा इन्हें आवंटित समस्त मोटर मार्ग तथा अनुबंध वाहन संख्या 0465 UKGA 0010 पर 01 जनवरी 2018 से 01 जनवरी 2021 तक भराये गये डीजल वाउचर तथा तिथियों पर कटिंग कर जिनका भुगतान सैनी द्वारा लाखों में फर्जी रूप में प्राप्त किया है। पर तत्काल कार्रवाई कर इनकी जांच विजिलेंस से कराई जाए तथा चिन्यालीसौड़ ताराकोट, बनाड़ी योगा तालातथा चिन्यालीसौड़ ताराकोट बनाड़ी जोगत तल्ला, मल्ला, कठकण, जिव्या के समस्त वर्क आर्डर/अल्पकालीन निविदाओं की जांच विजिलेंस से कराई जाए।
5. जयानंद जोशी वैक्तिक सहायक के विरुद्ध जिलाधिकारी उत्तरकाशी को झूठी शिकायत/बयान बाजी करने वाले अधिकारी कार्मिकों को दंडित किया जाए।