
26 मई को यमुनोत्री धाम यात्रा से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर जानकी चट्टी बडी पार्किंग में स्व. राजेंद्र सिंह रावत की प्रतिमा के पास “यमुना घाटी होटल एसोसिएशन” के बैनर तले होटल स्वामियों, दुकानदार, डाबा संचालकों, घोडा-खच्चर चालकों, डंडी-कंडी मजदूरों द्वारा अपनी 04 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
चार सूत्रीय मांगे-
01 यमुनोत्री धाम से धारा 144 तत्काल समाप्त हो।
02 यमुनोत्री धाम आने वाले यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण तत्काल शुरू हो।
03. यात्रियों की सुविधा हेतु गेटवे सिस्टम खत्म हो और जगह-जगह पर लगे बैरियर हटाये जाने चाहिए, यात्रियों को रोककर परेशान करना बंद हो।
04. मज़दूरों के साथ फिजूल लाठी चार्ज व किसी प्रकार अभद्रता ना हो।
इस अवसर पर घनश्याम नौटियाल, नारायण पुरी प्रधान नितिन रावत, महाबीर पंवार माही, भगवती प्रसाद बिजल्वाण, रणबीर राणा, चैन सिंह रावत, संदीप राणा, शैलेंद्र राणा, पंकज रावत, पपीन तोमर, आदि लोग उपस्थित रहे।