
“पुलिस अधीक्षक” उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशे व मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार पर लगातार सक्रिय रहकर शिकंजा कस रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बडकोट महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं SHO बड़कोट संतोष सिंह कुंवर नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा गत 20.12.2023 की रात्रि में चैकिंग के दौरान पौंटी तिराहा के समीप से गोविन्द सिंह व प्रवीण सिंह नामक 2 व्यक्तियों को वाहन सं0 UK 09TA 0433 (बुलेरो प्लस) से शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त तस्करों के विरुद्ध थाना बडकोट पर 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
(1)गोविन्द चौहान पुत्र सरदार सिंह चौहान निवासी ग्राम दरमाणा थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी उम्र- 34 वर्ष
(2) प्रवीण सिंह निवासी पाणी गांव थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, उम्र-35 वर्ष ।
बरामद माल- 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट ब्लू)।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0रणवीर सिंह
2-HC उपेन्द्र भण्डारी
3- HC रघुवीर सिंह
4- Ct. जयपाल सिंह।