
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला नगर के हॉस्पिटल तिराहे पर कुछ दिन पहले बहुगुणा होटल पर देर रात 11:00 बजे एक चोर दुकान का शटर खोल दुकान से कुछ नगदी व एक फोन चार्जर सहित उड़ा ले जाता है।
जिसकी भनक दुकान मालिक को सुबह लगती है, जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को तहरीर दी जाती है।
जिस पर “थानाध्यक्ष पुरोला” मोहन सिंह कठैत के दिशा-निर्देशन पर उप निरीक्षक देवेंद्र पंवार व उप निरीक्षक अशोकानंद थपलियाल के नेतृत्व में थाना पुरोला क्षेत्र में हुयी चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर को दबोचने के लिए एक टीम गठित की जाती है।
जिसके बाद पुरोला पुलिस चोर की सिनाक्त पर जुट गयी, जिसमें चोरी हुए मोबाइल के जरिये भी चोर को पुलिस ट्रेप करने लगी।
जिसमें अंततः 07 मार्च गुरुवार की शाम को पुलिस टीम ने चोर को चोरी किये मोबाईल, चार्जर के साथ ही पीली धातु के बाजारु गहनों जैसे- गले के हार/चैन आदि के साथ धर-दबोचा।
पूछताछ करने पर मालूम हुआ की नेपाली मूल का युवक दिलीप 5-6 वर्ष पूर्व पुरोला के आसपास के एक गांव में नौकरी करता था इसलिये वह पुरोला क्षेत्र को भलि-भांति जानता है, पैसों के लालच के लिये उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- दिलीप बहादुर पुत्र दीपक बहादुर निवासी ग्राम सुरखेत थाना/जिला- सुरखेत (नेपाल), हाल निवासी सरान जिला सोलन (हि०प्र०), उम्र 26 वर्ष ।
बरामदगी माल-
1- एक मोबाईल फोन VIVO कम्पनी IMEI NO-862567048578392, 862567048578384 मय चार्जर intex कम्पनी रंग सफेद
2- 28 चैन (पीली धातु)
3- 08 माला क्रिस्टल (पीली धातु)
4- 01 गले के हार (पीली धातु )
5- 16 अंगूठी व 02 रिंग (पीली धातु )।
6- 4 प्लास्टिक के खिलौने कार (एक गुलाबी रंग, दो पीले रंग व एक सफेद रंग)।
पुलिस टीम-
1- मोहन कठैत- थानाध्यक्ष थाना पुरोला
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पंवार
3- अ0उ0नि0 अशोकानंद
4- हे0का0 अब्बल सिंह
5- हे0का0 प्रमोद नेगी
6- हे0का0 प्रवीन परमार
7- हे0का0 प्रदीप नेगी
8- हे0का0 83 प्रवीन राणा
9- कानि0 रणवीर चौहान
10- कानि0 ममलेश