
उत्तरकाशी: पुरोला विकासखंड के ग्रामसभा हुडोली की प्रधान सुशीला देवी को आखिर हुडोली/गैंडा निवासी शशिभूषण की शिकायत पर तीन संतान प्रकरण में दो वर्ष बाद, वर्तमान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने 02 मार्च को शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हे पदमुक्त कर दिया।
जिसके बाद पंचायत मंत्री परमेश्वरी नौटियाल की उपस्तिथि में मंगलवार को निवर्तमान प्रधान सुशीला से उप प्रधान प्रवीना देवी पत्नी चंद्र मोहन भारती को प्रधान कार्यभार दे दिया गया है।