Breaking: स्कूली छात्रों से भरी स्कूल बस सड़क से बाहर खड़े पोल से टकराई, बाल-बाल बचे छात्र।

उत्तराकाशी जनपद के पुरोला “संत जोसेफ स्कूल” की बस 16 अक्टुबर को छुट्टी के बाद जब बच्चों को छोड़ने कण्डियालगांव कि तरफ जा रही थी, तो अचानक सड़क से बाहर निकल गयी। गनीमत ये रही की बस नवोदय विद्यालय जाने वाली सड़क के किनारे खड़े बिजली के खम्भे से टकरा कर रुक गयी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना कि सूचना विद्यालय के अभिभावकों द्वारा “न्यूज पहाड़ सन्देश” न्यूज नेटवर्क को देते हुये बताया गया की विद्यालय की कुछ बसों के कागजात भी पूरे नहीं हैं।
इसके साथ ही विद्यालय के द्वारा छात्रों को बस सेवा उपलब्ध करने के लिए एक छात्र की 1300 रूपये महीना बस की फीस ली जाती है। उसके बाद भी इससे पूर्व भी दो-तीन बार छोटी-मोटी घटनाएं हो चुकी है। जिस सम्बंध में अभिभावकों द्वारा कल विद्यालय एक मीटिंग रखने की बात कही गयी है।
उक्त प्रकरण के बारे में जब विद्यालय प्रबंधन से जानने का प्रयास किया गया तो विद्यालय के फादर द्वारा बताया गया की हमारे सभी बसों के कागजात पूरे हैं, किन्ही तकनीकी कारणों से बस के ब्रेक डाउन हो गये हैं और साथ ही पहाड़ों में सडकों की स्थिति भी ठीक नहीं है।