
19 सितम्बर की देर साम को डामटा के पास क्यारी पुल से यमुना नदी में एक alto गाड़ी के गिरने की सूचना प्राप्त हुयी थी।
इस सूचना पर तत्काल चौकी डामटा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उक्त दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार 02 घायल व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला गया तथा उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया है।
घायल व्यक्तियों का विवरण निम्न है:-
01. रितेश पुत्र डोदु दासनिवासी कोटा तपलाड़ तहसील व थाना चकराता जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष।
02. राजीव कुमार पुत्र मनहोर लाल हाल अध्यापक सीआरसी कोटा तपलाड।