
जहाँ एक ओर विभिन्न दलों को छोड़ लोगों में भाजपा में जाने की होड़ मची है। लेकिन वहीं दुसरी ओर उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने भाजपा से त्यागपत्र देकर “बेरोजगार संगठन अध्यक्ष” टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने अपने त्यागपत्र में उत्तराखंड राज्य को पाने के लिए किये गये संघर्ष को याद दिलाते हुये, टिहरी सांसदीय क्षेत्र से लगातार सांसद रही “माला लक्ष्मी राज्य शाह” के 12 वर्षों व पिछले 07 वर्षों से राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों की तुलना में बॉबी पंवार के संघर्ष को बहुत विशाल बताया।
उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से भी भाजपा छोड़ने के कारणों पर टिप्पणी की है।
जिस वजह से मण्डल उपाध्यक्ष मनोज कोहली ने अपने दायित्व व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।