
मंगलवार तड़के सुबह उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के दो युवक कमल गंगा नदी के बहाव से आये लकड़ी को अपने घरेलु उपयोग हेतु निकालने गये थे, तभी अचानक नदी का बहाव बढ़ने की वजह से दोनों व्यक्ति नदी में फंस गये।
जिसकी सूचना मिलने पर पुरोला पुलिस व फायर की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों व्यक्तियों को सकुशल रेसक्यू कर उफनती कमल गंगा नदी से बाहर निकला गया।
नदी के तेज बहाव में फंसे व्यक्तियों का नाम, पता
01.कपिल पुत्र सादुलिया निवासी सौंदड़ी, उम्र 27 वर्ष
02.रोशन लाल पुत्र अब्बू लाल निवासी swil उम्र करीब 42 वर्ष में
रेसक्यू टीम व स्थानीय लोग
- हेड कांस्टेबल प्रमोद नेगी
- हेड कांस्टेबल प्रवीण राणा
- फायरमैन मुन्ना सिंह
- फायरमैन विक्रम शर्मा
- कांस्टेबल चालक विपिन शर्मा
- गौतम चौहान (स्थानीय व्यक्ति)
- संदीप (स्थानीय व्यक्ति) आदि लोगों का सहयोग पुलिस व फायर टीम को मिला।