
उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के खरसाडी गांव में 25 जुलाई की दोपहर को गांव के नजदीक के खड्ड से एक शव संदिग्ध स्थिति में पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना मोरी को दी गयी।
सूचना मिलते ही मोरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खड्ड से निकालने पर पता चला की शव गांव के ग्रामीण का है।
शव के संदिग्ध स्थिति में मिलने पर क्षेत्र में भय के साथ ही, शव की संदिग्ध परिस्थितियां व मृतक के शरीर पर घाव, मृतक के कपड़े व मोबाइल गायब होने की स्थिति देख ग्रामीणों द्वारा हत्या होना बताया जा रहा है।
मृतक के परिजनों द्वारा चड्डा ग्रुप एन्ड कम्पनी के कर्मचारीयों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गयी।
पहाड़ों में बढ़ते अपराधों को देख अब स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना है। जब हमारे द्वारा स्थानीय लोगों से इन सबका कारण जानने का प्रयास किया गया तो, ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पहाड़ों में बाहरी राज्यों से बागवानी के नाम पर आने वाली प्राइवेट कम्पनियां दिनों-दिन हमारे पहाड़ों की शान्त वादियों को प्रभावित कर रही हैं।
ग्रामीण द्वारा बताया गया की यदि समय रहते शासन-प्रशासन कठोरता के साथ इन सभी बातों का संज्ञान नहीं लेगा तो आने वाले दिनों में हमारे पहाड़ों में स्थिति और भी दयनीय होगी।
थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत द्वारा बताया गया की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही पुलिस घटना और घटनास्थल की जांच में जुटी है।
मृतक का नाम- गिरवीर सिंह राणा, पुत्र- जब्बर सिंह, उम्र- 42 वर्ष लगभग, निवासी- खरसाडी, मोरी