
Drivers Strike: एमवी एक्ट के नियमों में बदलाव को लेकर रवांई घाटी सहित सम्पूर्ण उत्तराखंड व देशभर में निजी ट्रांसपोर्टर की हड़ताल का दिख रहा असर।
तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन पुनः उत्तरकाशी जनपद के पुरोला, मोरी, नौगांव, बड़कोट के सभी ट्रांसपोर्ट कार्यालय बंद रहेंगे और सभी चालक व परिचालक केंद्र सरकार द्वारा लाये “एमवी एक्ट” के नियमों में बदलाव को लेकर आज भी विरोध प्रदर्शन करेगें।
ट्रांसपोर्टर की हड़ताल से ज्यादातर निजी बस, टैक्सी, मैक्सी, ट्रेवलर, विक्रम आदि हड़ताल पर हैं। ट्रांसपोर्टर केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिसका असर प्रदेश के सभी जनपदों में भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हिट एंड रन केस के नए प्रावधान को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की ओर से लागू नए प्रावधान को लेकर नाराजगी जताई और सरकार से इस प्रस्तावित कानून पर पुनः विचार करने की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने वाहन से दुर्घटना होने की दशा में चालक को 10 वर्ष का करावास और पांच लाख अर्थदंड वसूलने के नए प्रावधान के विरोध में “ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन” ने तीन दिनों की देशव्यापी हड़ताल का एलान किया।
महासंघ टैक्सी यूनियन गढ़वाल व कुमाऊं मंडल ने भी सोमवार से होने वाली हड़ताल को समर्थन देते हुए विभिन्न जगहों पर इसका असर भी देखने को मिला। ऐसे में सोमवार से बुधवार तक टैक्सियां नहीं चलेंगी।