
Uttarkashi:- विगत मई माह की 09 तारीख को उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के रामा सिरांई के मठ के आराध्य देव सोमेश्वर महादेव का गंगनानी यात्रा के दौरान सोने का छत्र तेज बारिश और आंधी में चलते गाड़ी के छत से उड़ गया था।
जिसका जिक्र किसी के द्वारा किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं किया गया।
उनके अनुयायियों ने सिर्फ सोमेश्वर महादेव के दरबार में उन्ही से पूछा और सोमेश्वर महाराज ने कहा मेरी कोई भी वस्तु कहीं नहीं जा सकती, अपने सामान को खुद लेकर आऊंगा।
जो आज दिनांक 08 जुलाई को सोमेश्वर महादेव का सोने का छत्र उनके दरबार में पहुंच गया है। जिसे देख सोमेश्वर महादेव पर उनके भक्तों का भरोसा और आस्था और बढ़ गयी है। सोमेश्वर महादेव की कृपा देखो की उनका सोने का छत्र पुरोला से इतनी दूर गिरा लेकिन मिला भी पुरोला के ही व्यक्ति को।
जिस व्यक्ति को सोमेश्वर महादेव का छत्र मिला:- नाम घनश्याम खत्री, निवासी श्रीकोट गांव, पुरोला।
उक्त व्यक्ति द्वारा आज सोमेश्वर महादेव के दरबार में आकर छत्र को महादेव के दरबार में लौटा दिया। सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष दरम्यान पंवार व पूरी मंदिर समिति ने उक्त व्यक्ति को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।