आयोजनकार्यक्रमतिरंगा यात्राशिक्षकशिक्षासम्मान
Trending

“राष्ट्रीय एकता” के लिए पुरोला नगर में वन विभाग, GGIC और भाजपाइयों ने निकाली “भव्य तिरंगा यात्रा”।

उत्तरकाशी जनपद के पुरोला नगर में 14 अगस्त को सरकारी विभागों, विद्यालयों एवं भाजपाईयों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपाइयों द्वारा यात्रा मोरी बैंड से कुमोला रोड होते हुये स्वर्गीय बर्फीला लाल जुवांठा स्मारक तक।

तो साथ ही टौंस वन प्रभाग पुरोला द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन सभी वन कर्मियों व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला कि छात्राओं के साथ संयुक्त तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

तिरंगा यात्रा में एक ओर भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता हाथ में तिरंगा ले के सामिल रहे. और देश भक्ति के नारों और गीतों के साथ उत्साहित थे।

तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कि छात्राओं व शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा देशभक्ति नारों व गीतों के साथ पुरोला नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी एवं समस्त फील्ड/कार्यालय स्टाफ तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पुरोला के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्राएं उपस्थित रही।

दूसरी तरफ तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजपा के जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने कहा की हर घर तिरंगा हमारे लिए स्वाभिमान का विषय है, सभी लोगोें से अपने घर में तिरंगा लगाने का आह्वान किया।

 

मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पंवार ने यात्रा में सम्मलित हुये सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद करते हुये सभी को तिरंगा भेंट किया.

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अम्मीचंद शाह, राजेंद्र गैरोला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी, मोहबत नेगी, यात्रा के संयोजक बिजेंद्र पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव असवाल, रामचंद्र पंवार, मीना सेमवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमन चुनार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रकांता रावत, राजपाल पंवार, बद्री प्रसाद, अमित नोडीयाल, मंडल महामंत्री राजेश भंडारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता राणा, शीशपाल रावत, अभिषेक सेमवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपेंद्र असवाल, अरविन्द खंडूरी, राजेश नौडियाल, नीलाम्बर, सेवकराम गैरोला, सरत राम नौटियाल, दशरथ पंवार, चरण शाह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button