
“प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान” (पी एम कुसुम) योजना के अंतर्गत भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान का लाभ उठाते हुए सिंचाई हेतु बिजली से संचालित नलकूप (ट्यूबवेल) पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर सिस्टम स्थापित कराने का स्वर्णिम अवसर।
योजना हेतु आवेदन निर्धारित संख्या तक दिनांक 05.09.2024 से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किए जायेंगे। योजना से संबंधित विवरण एवं आवेदन हेतु अन्य जानकारी कार्पोरेशन की वेबसाइट” www.upcl.org ” पर उपलब्ध है।
“उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड” (उत्तराखण्ड सरकार का उपक्रम)