- मोरी से देहरादून सेब लेकर आ रहा पिकअप वाहन आज प्रातः 06:30 बजे सहसपुर के पास डम्पर के साथ जोरदार भीड़ंत से अमर सिंह चौहान उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सरास बिन्द्री (मोरी) की मौत हो गयी। उक्त दुर्घटना में पवन रावत निवासी ग्राम- मोरा (मोरी) गंभीर घायल हैं। जिनका इलाज कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में चल रहा है।