
मोरी विकासखंड के गेंचवाण गांव के समीप UK079492 नंबर की ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, कार में एक 08 दिन का शिशु सहित चार लोग सवार थे। जिनमें से कार सवार एक गर्भवती महिला गंभीर घायल हो गयी, अन्य कार सवार सभी लोगों को हल्की, मामूली चोटें आयी है।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व 108 एम्बूलैंस कि मदद से घायल महिला को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया, महिला को बाई रोड एम्बूलैंस के माध्यम से देहरादून लाया जा रहा था।
तभी पुरोला विधायक को दूरसंचार के माध्यम से उक्त सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महिला को पुरोला से हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया गया।
कार सवार लोगों के नाम.
01. सुरभी नोटियाल पत्नी स्वदेश नोटियाल, उम्र 30 वर्ष लगभग निवासी ग्राम- देवरा, मोरी (गंभीर घायल)
02. द्वारिका प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम- देवरा, मोरी
03.किरन पत्नी पिकु लाल, उम्र 19 वर्ष निवासी बीतरी मोरी
04. 08 दिन का बच्चा पुत्र पिकु लाल