
उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के बनाल क्षेत्र आराध्य अधिपति राजा रघुनाथ के समस्त क्षेत्र की दिनांक 08 जुलाई को एक बैठक आमंत्रित की गयी थी। जिसमें बनाल क्षेत्र के सभी साठी व पानशाही थोक के लोग व मुलूक पति राजा रघुनाथ समिति के सभी अनुयाई उपस्थित रहे।
जिसमें समस्त उपस्थित लोगों द्वारा दो धाम की यात्रा को लेकर चर्चा की गयी और रघुनाथ देवता से तिथि निर्धारित की गयी।
जिसमें मुलूक पति राजा रघुनाथ के माली ने देवस्थान से झूलते हुए 09 सितम्बर की तिथि दी।
जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने सर्व सहमति से यात्रा की रूप रेखा निर्धारित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी गंभीर सिंह चौहान निवासी नौरी, पुरोला व उनकी नव निर्मित समिति के समस्त पदाधिकारियों और संरक्षक मंडल को सौंपी गयी।