
Uttarkashi: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड के समीप मंगलवार देर शाम को ट्रक/डम्फर वाहन संख्या UK 10CA 0972 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुँचकर मृतक के शव को निकाला जा रहा है।
मृतक का नाम: बम बहादुर नेपाली, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी: नेपाल, हाल बड़कोट
वहीं दूसरी तरफ नौगांव विकासखंड के सारीगाड़ में कार व मोटर साईकिल की जोरदार टक्कर में बाईक सवार तीन युवकों में से एक की हालत गंभीर है।
मोटर साइकिल सवार युवक: 1. गजेंद्र पुत्र शिबू निवासी कवानू चकराता देहरादून 23 वर्ष
2. सुरेंद्र पुत्र शिबू निवासी क्वानू चकराता देहरादून उम्र 19 वर्ष
3. रणवीर पुत्र अज्ञात निवासी ददा चकराता देहरादून उम्र 25 वर्ष
जिसमें रणवीर निवासी चकराता गंभीर घायल है जिसे देहरादून रेफर कर दिया है, बाकी दो को हल्की-हल्की चोटें आई है।