
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज 12.09.2024 को थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत द्वारा पुरोला पुलिस चौकी पर पुरोला बाजार के ज्वैलर्स के साथ मीटिंग की आयोजित गयी।
मीटिंग में सभी व्यापरियों को दुकानों में अच्छी क्वालिटी के C.C.T.V. कैमरे लगाने, D.V.R. को सुरक्षित स्थान पर रखने, ज्वेलरी को डबल लॉक में सुरक्षित रखने, दुकानों में गोपनीय स्थान पर अलार्म लगाने तथा दुकान में काम करने वाले कर्मियों का पुलिस सत्यापन आदि सुरक्षा सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि तथा व्यक्ति की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया।