
आज दिनांक 02.09.2024 को थाना पुरोला पर पुरोला – नौगांव रोड़ पर आरा मशीन के पास कमल नदी में एक गाय के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुयी।
सूचना पर तुरन्त चौकी बाजार पुरोला पुलिस व फायर सर्विस की टीम आवश्यक उपकरण के साथ मौके के लिए निकले, मौके पर जाकर पुलिस, फायर सर्विस की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी में फंसी गाय को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
रेस्क्यू टीम
01.हेड कांस्टेबल प्रवीण राणा
02.हेड कांस्टेबल प्रमोद नेगी
03.फायरमैन मुन्ना सिंह
04.फायरमैन विक्रम शर्मा व स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला।