
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला विधानसभा के आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओडाठा के बामसु में विगत 01 सितम्बर की रात्रि को ग्रामीण गोविंद सिंह रावत के सेब के बगीचे में बादल फटने से आवासीय मकान एवं सेब के कई पेड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
साथ ही मलवे की चपेट में मुख्य मोटर मार्ग खूनीगाड-सरास भी क्षतिग्रस्त हो गया।
उक्त प्रकरण के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान द्वारा क्षति का आंकलन कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने एवं क्षेत्र के मुख्य मोटर मार्ग खूनीगाड-सरास को जल्द सुचारु किए जाने हेतु, उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखित में अवगत करवाया गया है।