अग्निकांडग्रामीणसहयोगस्वयंसेवकहादसा
Trending

अग्निकाण्ड पीड़ितों को मदद का हाथ बंटाने मोरी के सावणी पहुंची RSS की सहायता समिति।

26 जनवरी को देर रात लगभग 10:30 बजे मोरी ब्लाक के सावणी गांव में हुयी आगजनी से प्रभावित परिवारों को “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” उत्तराखंड के द्वारा संचालित “उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति” ने पीड़ित परिवारों को राशन, रजाई-गद्दे, खाद्य सामाग्री सावणी गांव पहुंचाई।

“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” के प्रांत सेवा प्रमुख पवन ने पिडित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर कहा कि मानवता की सेवा के लिए “राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ” द्वारा संचालित “उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति” समाज हित के लिए अभावग्रस्त, वंचित, अपेक्षित, पीड़ितों की सेवा के लिए समय-समय पर आने वाली देवी आपदाओं में पीड़ित जनों को यथा संभव सहायता स्वयं सेवकों द्वारा की जाती है।

आपको बताते चलें की देर रात मोरी ब्लाक के सावणी गांव में अग्निकांड से 25 परिवार बेघर हो गये थे। जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी जलकर राख हो गयी है। सेवा प्रमुख ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हमारी समिति द्वारा हर संभव यथाशक्ति मदद की जाएगी।

पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने सह जिला कार्यवाह अजीत, जिला बौद्धिक प्रमुख भागीराम, चमन, सह जिला प्रचार प्रमुख संजय रावत एवं खण्ड कार्यवाह मोरी विनोद आदि स्वयं सेवक उत्तरकाशी जिले के दुरस्त विकासखंड मोरी के सावणी गांव पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button