कार्यक्रमजागरूकतानशामुक्तिप्रदर्शनराहत-बचावशिक्षकशिक्षासम्मानस्वयंसेवकस्वरोजगारस्वास्थ्य
Trending

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पीएम श्री आदर्श इंटर कॉलेज हुडोली का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पीएम श्री आदर्श इंटर कॉलेज हुडोली का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक अभिग्रहित गांव पाणीगांव के रा. कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में संपन्न किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन प्रधानाचार्य ललित प्रसाद सेमवाल एवं ग्राम प्रधान प्रमिला देवी के द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चंदन सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवियों ने ग्राम पाणीगांव में जागरूकता अभियान – “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”,”मतदान जागरूकता”,”स्वच्छता जगरूकता”, “स्वास्थ्य जागरूकता”, “साइबर अपराध जागरूकता” आदि विभिन्न जगरूकता अभियान चलाए।

इस दौरान सभी स्वयंसेवियों के बौद्धिक सत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई जिसमे उद्यान एवं बागवानी विशेषज्ञ जगमोहन राणा(कृषि भूषण ) ने स्वयंसेवियों को उद्यान एवं बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार को कैसे किया जाए आदि जानकारियां प्रदान की, तथा UTTARAKHAND SDRF टीम के द्वारा भी सभी स्वयंसेवियों को आपदा संबंधी जानकारी, जैसे आपदा बचाव कार्य, CPR, FIRST AID, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, ब्लड रोकने के तरीके, चेकिंग, दुर्घटना के समय स्ट्रेचर बनाना, हार्ट अटैक से बचाव, तथा विभिन्न बीमारियों के उपचार आदि की जानकारी प्रदान की, तथा बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए IT ट्रेनर नवीन कुमार जी के द्वारा साइबर सिक्योरिटी के बारे में बहुत सी जानकारियां साझा की गई, तथा गौरव नौटियाल जी के द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए योग का महत्व तथा योग के बारे में सभी स्वयंसेवियों को जागरूक किया, तथा विद्यालय के विद्वान शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन किया गया।

सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिवस समापन समारोह में ग्राम प्रधान परमिला देवी, PTA अध्यक्ष मनमोहन सिंह राणा, SMC अध्यक्ष अरविंद सिंह नेगी जी, एवं गांव के बुजुर्ग गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, तथा सात दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें की गई जिसमें क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित कुमार, द्वितीय स्थान कु. काजल, तृतीय स्थान कु. साधना ने प्राप्त किया, तथा उत्कृष्ट स्वयंसेवी का खिताब बालक वर्ग में रोहित कुमार, बालिका वर्ग में कु. मोनिका को प्रदान किया गया, तथा उत्कृष्ट ग्रुप का खिताब गांधी सदन को प्रदान किया गया , तथा समस्त स्वयंसेवियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। तथा सभी सम्मानित अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

यह सात दिवसीय विशेष शिविर विजेता भंडारी (अध्यापिका रंजन कला), नवीन कुमार (अध्यापक IT), गौरव नौटियाल (अध्यापक योगा), एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button