
आस्था से लवरेज देवभूमि उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के दुरबिल गांव में क्षेत्रीय ईष्ट देवता सोमेश्वर महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ दिनांक 10 नवंबर को श्री नारायण भगवान एवं सोमेश्वर महाराज के सानिध्य में पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ रिबन काटकर किया गया था।
क्षेत्रवासियों की खुशहाली व अपने ईष्ट आराध्य देव के मंदिर प्रतिष्ठा के लिए रखी गयी इस पांच दिवसीय पूजा का गुरुवार 14 नवम्बर को पूरे विधि विधान व हर्षोल्लास के साथ इसका समापन हुआ।
इस अवसर पर आचार्य पंडित विपिन उनियाल, पंडित संतोष उनियाल, गुड्डू सेमवाल, मोहन उनियाल, प्रवेश नौटियाल और मंदिर समिति के अध्यक्ष जयवीर पंवार, सचिव कुलदीप राणा एवं प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जरिया लाल, धर्मेश कुमार, सोबत सिंह, केदार सिंह, बृजमोहन, बुद्धि सिंह सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।