
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के स्तर से जनपद उत्तरकाशी के सर बडियार/सरनौल-सौत्तरी से सरूताल तक ट्रेक ऑफ द ईयर कार्यक्रम दिनांक 2 सितंबर 2024 से दिनांक 30 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाना है।
ट्रैक पर जाने वाले प्रथम 150 ट्रैकर्स को ₹2000 की सब्सिडी डी. बी. टी. के माध्यम से दी जाएगी।
ट्रैकर्स का एक ग्रुप 10 से 20 व्यक्तियों का हो सकता है। ट्रैकिंग एजेंसी को प्रमाण स्वरूप ट्रैकरों का विवरण: नाम, पता, बैंक खाता, आईएफएससी कोड और ट्रैकिंग से संबंधित साक्ष्य, अभिलेख प्रमाणित करते हुए पर्यटन मुख्यालय में जमा करने होंगे।
प्रथम 150 प्रतिभागियों को एक टी-शर्ट व कैप प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में अधिक जानकारी जिला पर्यटन कार्यालय उत्तरकाशी (मोबाइल-8126535486) से प्राप्त की जा सकती है।