
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस के जनजागरुकता अभियान लगातार जारी है, पुलिस जनजागरुकता शिविर आयोजित कर आमजन व स्कूली छात्र/छात्राओं को नशा,साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक कर रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.2024 को पुरोला पुलिस टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज डुकांणा में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर अपराध, महिला अपराधों/अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों से रुबरु करवाते हुये नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने, गलत संगत में न रहने की हिदायत दी गयी।
साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराध की घटनाएं दिनोदिन बढ रही है, जानकारी ही साइबर अपराधों से बचने का तरीका है, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना OTP या अन्य व्यक्तिगत जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें, अनजान कॉल, मैसेज व लिंक पर क्लिक व रिप्लाई न करें, इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को आपातकालीन नम्बर 112 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी भी दी गयी।
साथ ही SHO पुरोला द्वारा व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ की गयी गोष्टी कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
जिसमें थाना पुरोला के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा आज 28.09.2024 को पुरोला बाजार पुलिस चौकी पर पुरोला के व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ एक परिचायक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें उनके द्वारा पुरोला क्षेत्र में पुलिस विभाग से सम्बन्धी समस्याओ के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी, सभी से कानून, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
सुरक्षा के दृष्टिगत सभी को बाजार दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, खराब कैमरों को ठीक करवाकर क्रियाशील करवाने, मुख्य बाजारों में पूर्व मे स्थापित कैमरों को क्रियाशील करने तथा उनका बैकअप सुरक्षित रखने, दुकानों में कार्य कर रहे बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करवाने के निर्देश दिये गये। पुरोला बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने हेतु सडक पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी।
गोष्टी के अन्त में प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी व्यापार मंडल पदाधिकारीयों द्वारा बाजार में नशा का सेवन करने वाले, तेज बाइकर्स के विरुद्ध कार्यवाही करने, स्कूल खुलने व बंद होने के समय पुरोला बाजार में भारी वाहनों को प्रतिबंधित, बाजार में सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि गश्त बढाने आदि समस्याओं/सुझावों पर पूर्णतः कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया।
गोष्टी में व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरोला बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, कोषाध्यक्ष अमित चौहान, जिला उपाध्यक्ष यमुना घाटी जगमोहन नौटियाल, महामंत्री अंकित पंवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही प्रभारी निरीक्षक पुरोला द्वारा थाना पुरोला में ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी आयोजित कर सभी प्रहरियों को अपने-अपने ग्रामों में होने वाले अवैध कार्यों/ गतिविधियों की सूचना शीघ्र पुलिस को देने, संदिग्ध तथा बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर तथा उनके आई0डी0कार्ड, मो0नं0 आदि की जानकारी रखने, भूमि/भवन सम्बन्धी रंजिशन विवाद, गांव में होने वाले आपदा, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी तथा कच्ची शराब की कसीदगी करने वालों के सम्बन्ध में गोपनीय जानकारी एकत्रित कर पुलिस को देने के निर्देश दिये गये।