अनदेखीअव्यवस्थाउत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालचेतावनीयमुनोत्रीव्यवस्थासामाजिक
Trending

Uttarkashi,बड़कोट: 10 दिनों के भीतर क्षेत्र के मोटर मार्गों को दुरस्त ना करने पर, स्थानीय लोगों ने तालाबंदी करने की दी चेतावनी।

Uttarkashi बड़कोट:दिनांक 05 दिसंबर को तहसील दिवस पर बड़कोट तहसील सभागार में यमुनोत्री क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी बड़कोट के प्रतिनिधि के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पाली से जानकीचट्टी तक व बड़कोट दुबाटा से राडी टॉप रोड तक सड़कों की बदहाल स्थिति को गड्ढा मुक्त व उक्त सड़क मार्गो की स्थिति को दुरूस्त करने और तहसील क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली सभी PWD और PMGSY की सड़कों को गड्ढा मुक्त और डामरीकरण करने का आग्रह किया।

जिकाधिकारी से आग्रह किया गया है कि बेहतर गुणवत्ता के साथ सड़कों को दुरूस्त किया जाए, और माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन किया जाए, और यदि 10 दिनों के भीतर सड़कों को गड्ढा मुक्त और दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थानीय जनता के साथ संबंधित विभागों में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन देते वक्त ये रहे उपस्थित 

 महाबीर पंवार माही, अजय रावत अध्यक्ष सहकारी समिति बड़कोट, भगवती प्रसाद बिजलवान, शिशुपाल राणा, रोहन चौहान, अजय चौहान, वीरपाल नेगी आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button