उत्तरकाशीगढ़वालजागरूकतासामाजिकसावधानीस्वास्थ्य
Trending

Uttarkashi: “विश्व एड्स दिवस’” के अवसर पर छात्र/छात्राओं ने जन जागरण रैली के माध्यम से लोगों को एड्स/एच0आई0वी0 के प्रति जागरूक किया

Uttarkashi: आज दिनांक 01.दिसम्बर 2023 को ‘‘विश्व एड्स दिवस’’ के अवसर पर जनसाधारण को एच0आई0वी0/एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सचिव, जिला विधिक प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया तत्पश्चात जन जागरण रैली का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सम्पन्न हुयी। रैली में राजकीय पॉलिटेक्निक, उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी मे सचिव, जिला विधिक प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान द्वारा गोष्ठी में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं अन्य को एड्स/एच0आई0वी0 के प्रति जागरूक किया गया तथा अपील की गयी कि सभी उपस्थित प्रतिभागी अपने-अपने स्तर से आम जनमानस को एड्स/एच0आई0वी0 के प्रति जागरूक करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विश्व एड्स दिवस की इस वर्ष की थीम “Let Communities Lead” के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया एवं एड्स/एच0आई0वी0 के लक्षण एवं बचाव के सम्बन्ध मेें विस्तृत जानकारी दी गयी तथा अपील की गयी कि एच0आई0वी0/एड्स से ग्रसित व्यक्ति के साथ समाज में मानवता पूर्ण व्यवहार करें।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0एस0 पांगती एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 कुलबीर राणा द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये।

इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी के अध्यापक तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हरदेव राणा, रघुवीर कण्डारी, अनिल बिष्ट, अजय बिष्ट, कमल भण्डारी, जोत सिंह, संजय सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button