बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान के तहत बड़कोट नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने नगर के विकास पर लगाई मुहर।

बुधवार को बड़कोट नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद डोभाल की अध्यक्षता में पालिका परिषद के सभागार में पहली बोर्ड बैठक आहुत की गई।
जिसमें बड़कोट नगर वासियों की समस्याओं के निदान के लिए मास्टर प्लान ते तहत कई बड़े फैसले लिए गये।
बैठक में गरीबों के लिए आवास, तीन रिंग रोड, हेलीपैड में पार्किंग बनाने के साथ पार्क निर्माण, पेंशन योजना का लाभ, प्रेस क्लब कार्यालय यथावत रखने, सरूखेत में पार्किंग के पास अवैध कब्जा हटाने, शौचालयों की मरम्मत, नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत और चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले पेयजल आपूर्ति आदि कार्यों पर प्रस्ताव में मुहर लगी।
साथ ही व्यापार मण्डल बड़कोट के द्वारा नगर एवं व्यापारियों की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात की गई। साथ ही इस अवसर पर सभी ने संत रविदास को पुष्पांजली अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया गया।
Uttarkashi: बड़कोट व्यापार मण्डल के द्वारा नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल से मुलाकात कर व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने नगर क्षेत्र की सार्वजनिक समस्याओं और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वार्ता की गई जिसमें सभी समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए नव-निर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर नगर पालिका के नव-निर्वाचित अध्यक्ष विनोद डोभाल, नव-निर्वाचित पार्षद रोहित रावत, राजकुमारी, संजीव राणा, प्रीति चौहान,अमित पंवार, पविंदर राणा, सचिन राणा, इओ जयानंद सेमवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, महामंत्री सोहन प्रसाद गैरोला, सुनील मनवाल, दिनेश चौहान, प्रकाश राणा, मनोज अग्रवाल, अजय चौहान, राजेश नेगी, महादेव उनियाल, अवतार रावत, प्रदीप असवाल, शरत चौहान, मनजीत उनियाल आदि लोग मौजूद रहे।
जिसके बाद यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल व बहिन निलम डोभाल ने कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर नगर व क्षेत्रीय की समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें अवगत करवाया।