
राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाडी पुरोला में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रवक्ता गोपाल सिंह चौहान को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
36 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा
गोपाल सिंह चौहान ने राजकीय सेवा में 36 वर्षों तक अपनी अमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं। उनकी प्रथम नियुक्ति 29 मार्च 1989 को राजकीय इंटर कॉलेज पैठाणी, पौड़ी में प्रवक्ता के रूप में हुई थी। वे मूल रूप से खरसाली, मोरी, जनपद उत्तरकाशी के निवासी हैं। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया और अनेक छात्रों के जीवन को संवारने का कार्य किया।
भावुक विदाई समारोह
विदाई समारोह के दौरान विद्यालय परिवार ने उनके योगदान को याद किया और उनके साथ बिताए गए पलों को साझा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए उनके मार्गदर्शन की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि “गोपाल सिंह चौहान ने न केवल एक शिक्षक के रूप में बल्कि एक मार्गदर्शक और अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी कमी विद्यालय को हमेशा महसूस होगी।”
छात्र-छात्राओं ने भी उनके शिक्षण शैली और अनुशासनप्रियता की प्रशंसा की और कहा कि “सर के मार्गदर्शन में पढ़ाई करना हमारे लिए सौभाग्य की बात रही। वे हमें शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी सीख देते थे।”
सहकर्मियों ने साझा किए अनुभव: विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए गए सुखद पलों को याद किया और कहा कि “गोपाल सिंह चौहान हमेशा अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे। वे न केवल छात्रों के प्रिय रहे, बल्कि अपने विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ के लिए अनुकरणीय रहा।
पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह बधाई देने पहुँचे उनके आवास: पुरोला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बिहारी लाल शाह इस अवसर पर उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके 36 वर्षीय बेहतर कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी।